सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी शहर की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए मेट्रोपॉलिटन के कमिश्नर गौरव शर्मा अपनी तीसरी आंख की नजरदारी को और भी ज्यादा बढ़ा रहे हैं। पूरे शहर की चप्पे-चप्पे पर मेट्रोपॉलिटन की पुलिस नजर रहेगी , अब अपराध एवं अपराधियों के बच निकलने कि सारे रास्ते बंद होंगे।
क्योंकि अब पुलिस अपनी बढ़ती हुई तीसरी आंख के सहारे शहर एवं आसपास के पल पल की स्थिति पर नजर रखेगी। सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन के कमिश्नर गौरव शर्मा के नेतृत्व में शहर की सुरक्षा व्यवस्था को और भी ज्यादा मजबूत करने के लिए" नजरदारी "प्रोजेक्ट को शुरू किया गया है। मेट्रोपॉलिटन के साथ सीआईआई और क्रेडाई इन दो संगठनों की सहयोगिता से इस प्रोजेक्ट को पूरा किया जा रहा है।
इस प्रोजेक्ट के तहत सिलीगुड़ी में कुल 400 नये सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे , यह सब कैमरे शहर के भीतरी इलाकों में लगेंगे , जिस जगह पर पुलिस की पेट्रोलिंग एवं नजरदारी कम रहती है , उन सब ज़ोनो को भी अब सुरक्षा दायरे में लाया जाएगा।
कमिश्नर गौरव शर्मा के आने के बाद सिलीगुड़ी शहर की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए विभिन्न परियोजनाओं की शुरूआत की गई है। एक तरफ जहां कमिश्नर गौरव शर्मा महिलाओं की सुरक्षा के लिए अलग से विनर्स टीम का गठन किए हैं। वही सिलीगुड़ी की स्कूली छात्र छात्राओं एवं 45 वर्ष तक की महिलाओं को आत्म सुरक्षा के लिए तैयार करने के लिए बाघिनी को तैयार रहे हैं। वही सुबह से लेकर रात तक शहर पर नजरदारी रखने के लिए पेट्रोलिंग करवा रहे हैं।
लेकिन शहर की सुरक्षा व्यवस्था में कुछ कमी देखने के बाद कमिश्नर ने इस नये प्रोजेक्ट की शुरूआत किये है , कमिश्नर गौरव के निर्देश पर नजर दारी प्रोजेक्ट के तहत मेट्रोपॉलिटन के बागडोगरा थाना अंतर्गत इलाकों में 32 नए सीसीटीवी कैमरे लगाकर नजर दारी बढ़ा दी गई है। मेट्रोपॉलिटन के पुलिस कमिश्नर गौरव शर्मा ने कुछ ही दिन पहले पत्रकारों को संबोधित कर यह नजरदारी प्रोजेक्ट के तहत कई जानकारियां दी थी।
यह भी देखा गया है कि किसी भी अपराधिक घटनाएं या ट्रैफिक की आवाजाही पर नजर रखने में कुछ कमिया थी , उन खामियों को पूरा किया जा रहा है। सीआईआई और क्रेडाई के साथ मिलकर मेट्रोपॉलिटन सिलीगुड़ी शहर में तीन फेज में कुल 400 कैमरे लगाएंगे , इस नजरदारी प्रोजेक्ट के तहत मेट्रोपॉलिटन की पुलिस ने अपने प्रत्येक थाना क्षेत्र की मैपिंग करवाई है , इन थाना क्षेत्र के अंतर्गत शैडो जोन एरिया में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे , बागडोगरा थाना अंतर्गत विभिन्न इलाकों में 32 सीसीटीवी कैमरे लगाकर इसका उद्घाटन किया गया है।
यह 32 कैमरे का कंट्रोल रूम बागडोगरा थाना परिसर में ही बनाया गया है। यह कैमरे लगने के बाद बागडोगरा कई लोगों के साथ ही साथ व्यवसाई समिति एवं होटल समिति के लोग भी काफी ज्यादा खुश है। यह कार्यक्रम का उद्घाटन बागडोगरा थाना के कई अधिकारियों की मौजूदगी में किया गया।
ब्यूरो रिपोर्ट : रोज खबर दुनियां।
एक टिप्पणी भेजें