खोरीबाड़ी : सशस्त्र सीमा बल 41वीं बटालियन रानीडांगा द्वारा सीमावर्ती गाँव मदनजोत के प्राइमरी स्कूल के प्रांगण में निशुल्क मानव तथा पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
चिकित्सा शिविर में एसएसबी 41वीं बटालियन कमांडेट सुभाष चंद नेगी, मेडिकल कमांडेट डॉ रिंकू डे, क्षेत्रक मुख्यालय कमांडेट ( वेटेरिनरी) डॉ . विक्टो साहा, द्वितीय कमान अधिकारी नवीन कुमार राय, सहायक कमांडेट निखिल विश्वास सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम के शुभारंभ में द्वितीय कमान अधिकारी नवीन कुमार राय ने एसएसबी के सिद्धांतों व इस प्रोग्राम के बारे में लोगों को अवगत कराया। उसके उपरांत कार्यक्रम का शुभारंभ 41वीं बटालियन कमांडेट सुभाष चंद नेगी के द्वारा किया गया। इस दौरान कमांडेट लोगों को नए साल कि शुभकामना दी व धन्यवाद ज्ञापित किया।
साथ ही मानव चिकित्सा तथा पशु चिकित्सा शिविर के आयोजन के लक्ष्य एवं इसके उपयोगिता के बारे में स्थानीय लोगों को अवगत कराया। साथ ही लोगों से अपील कि जरूरतमंद लोग इस अभियान के माध्यम से अपना एवं अपने पशुधन का मुफ़्त में इलाज कराए व लाभ लें।
कमांडेट ने अपने सम्बोधन में कहा कि स्थानीय जनता के सहयोग के बिना कोई भी संस्था अपने दायित्वों का पूर्णरूपेण निर्वहन नही कर सकती, अतएव आप लोगों का सहयोग देश की सीमा की रक्षा में जरूरी है। इस कैम्प के दौरान , 219 लोगों ( मरीजों का इलाज किया गया और तदनुरूप जीवनरक्षक दवाईयां वितरित की गयी।
साथ ही पशु चिकित्सा कैम्प में 81 गायों, 1 स्वान, 87 बकरी एवं 196 मुर्गियाँ कुल 372 का इलाज किया एवं 51 लोगों को पशुओ कि जीवनरक्षक दवाईयां वितरित की गयी। इसके उपरांत प्रोग्राम सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।
इस प्रोग्राम के आयोजन के लिए जनता ने एसएसबी की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया। साथ ही भविष्य में एसएसबी को सहयोग देने का अस्वासन दिया।
ब्यूरो रिपोर्ट : रोज खबर दुनिया।
एक टिप्पणी भेजें