Breaking News

Breaking News
Loading...

 

नक्सलबाड़ी बाज़ार में स्वयंसेवी संस्था द्वारा मास्क वितरित किया गया।

नक्सलबाड़ी : वी केयर फाउंडेशन नामक स्वयंसेवी संस्था के सदस्य द्वारा नक्सलबाड़ी हाट के लोगों को कोरोना संक्रमण को लेकर जागरूक करते हुए मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की गई। 

साथ ही नक्सलबाड़ी बस स्टैंड इलाके में राहगीरों से शुरू कर व्यवसायी व सब्जी विक्रेताओं को मास्क प्रदान किया गया। संस्था के सदस्यों ने कहा कि  वर्तमान में फिर कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। 

इन संक्रमण से बचाव के लिए मास्क और शारीरिक दूरी जरूरी है। सदस्यों ने आम जनता से मास्क पहनने, भीड़भाड़ वाले इलाके में जाने से बचने, तेज बुखार होने की स्थिति में कोरोना की जांच कराने और दो गज की दूरी का पालन करने और कराने की अपील की है। 

सदस्यों ने कहा कि, कोरोना से बचाव के लिए मास्क का उपयोग जरूरी है। टीकाकरण के बाद भी मास्क पहनना अनिवार्य है। 

उन्होंने  कहा कि समाज के सभी लोग जागरूक बने और दूसरे को भी जागरूक करें। आगे कहा कि आने वाले दिनों में भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे।

ब्यूरो रिपोर्ट : रोज खबर दुनिया।

Post a Comment

और नया पुराने