Breaking News

Breaking News
Loading...

 

एसएसबी रामधनजोत ने एक अमेरिकन सहित दो व्यक्ति को किया गिरफ्तार।

खोड़ीबाड़ी : 41वीं बटालियन  एसएसबी रामधनजोत ई कंपनी  के  सुरक्षाकर्मियों ने कल देर शाम एक अमेरिकन व्यक्ति एवं एक भारतीय व्यक्ति को शक के आधार पर हिरासत में लिया। 

हिरासत में लिए गए व्यक्ति का नाम कुइकेल लचुमन उम्र 58 साल निवासी अमेरिकन जबकि दूसरा सरद राय उम्र 32 साल जिला-दार्जिलिंग (पश्चिम बंगाल) का बताया जा रहा है। 

जो शायद सीमा पार करने में उसकी मदद कर रहा था। एसएसबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सूचना मिली की दो लोग भारत-नेपाल सीमा के पिलर नंबर 93/3 से नेपाल क्रॉस करने की कोशिश में हैं। 

कुछ देर बाद रामधनजोत ई कंपनी के आउट पोस्ट के अधिकारी ने देखा कि दो लोग चोरी -छुपे सीमा पार करने की कोशिश कर रहे हैं। आउट पोस्ट के सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें रोका एवं अपना परिचय पत्र दिखाने हेतु कहा तो उन्होंने यू एस ए का पासपोर्ट, यू एस ए का परिचय पत्र, वोटर कार्ड एवं आधार कार्ड दिखाया। 

जिसके बाद एस एस बी सुरक्षा कर्मियों ने हिरासत में लेते हुए पूछ-ताछ हेतु रामधनजोत कंपनी में ले आई। पूछ-ताछ के क्रम में उन्होंने बताया कि 10 दिसंबर को वे नेपाल से भारत आये थे, अब वे फिर अवैध रूप से वापस नेपाल जा रहे थे। 

हिरासत में लिए गए  दोनों व्यक्तियों को कल देर रात आवश्यक कार्रवाई के बाद खोड़ीबाड़ी थाने को सौंप दिया गया है। खोड़ीबाड़ी पुलिस अग्रिम कार्यवाही करते हुए आज आरोपी को सिलीगुड़ी न्यायालय में पेश किया।

ब्यूरो रिपोर्ट : रोज खबर दुनियां।

Post a Comment

और नया पुराने