Breaking News

Breaking News
Loading...


नक्सलबाड़ी शिवाजी संघ द्वारा खूंटी पूजा के माध्यम से 51वें दुर्गोत्सव की तैयारी शुरू।

नक्सलबाड़ी : नक्सलबाड़ी शिवाजी संघ ने बुधवार को खूंटी पूजा के माध्यम से 51वें दुर्गोत्सव की तैयारी शुरू कर दी है। बुधवार को क्लब परिसर में खूंटी पूजा किया गया। 

दुर्गोत्सव के संदर्भ में जानकारी देते हुए पुजा कमिटी के अध्यक्ष विधुत दास ने बताया इस वर्ष शिवाजी संघ 51वें वर्ष दुर्गोत्सव की तैयारियां में जुट गई है। इस वर्ष शिवाजी संघ की थीम ' मौमाछी देश है। 

इस वर्ष भी शिवाजी संघ प्रकाश सज्जा और कुमारटुली की मूर्तियों के साथ दर्शकों को आकर्षित करेगी। सिलीगुड़ी महकुमा परिषद क्षेत्र में सबसे भव्य व आकर्षक पुजा होगा। शिवाजी संघ की दुर्गा पूजा इस बार केवल नक्सलबाड़ी ही नहीं खोरीबाड़ी, बागडोगरा, माटीगाड़ा और सिलीगुड़ी के दर्शकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करेगी। 

उन्होंने बताया कि पंचवी दिन पूजा का उद्घाटन होगा। पूजा में रक्तदान शिविर और विभिन्न समुदाय के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे।

ब्यूरो रिपोर्ट : रोज ख़बर दुनियां।

Post a Comment

और नया पुराने