खोरीबाड़ी : खोरीबाड़ी से आज सुबह बाइक में काम पर जाते समय बिधाननगर सदरगंज के सामने उनका नियंत्रण खो गया और राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 पर उनका एक्सीडेंट हो गया।
स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार बाइक इतनी तेजी से जा रही थी कि बाइक सवार ने नियंत्रण खो दिया, जिससे बाइक सवार करीब 10 फीट दूर जा गिरा दुर्घटना को देख स्थानीय लोग बाइक सवार को बचाने दौड़े और बिधान नगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार बाइक सवार का नाम मोहम्मद रहीम है जो खोरीबाड़ी इलाके का रहने वाला है। हादसे की सूचना मिलते ही बिधाननगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बाइक बरामद कर थाने ले आई और बिधाननगर थाने की पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।
ब्यूरो रिपोर्ट : रोज ख़बर दुनियां
एक टिप्पणी भेजें