खोरीबाड़ी : आशा कर्मियों ने प्रदेश के विभिन्न स्थानों सहित खोरीबाड़ी में भी कई मांगों को लेकर बुधवार को रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया।
बताया गया की सरकारी मान्यता के साथ 21 हजार रुपये वेतन दिए जाने की मांग, छुटियों की व्यवस्था सहित कई मांगों को लेकर रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। रैली खोरीबाड़ी ब्लॉक से शुरू होकर खोरीबाड़ी के विभिन्न इलाकों का परिभ्रमण किया।
धरना प्रदर्शन में शामिल आशा कर्मियों ने अपनी विभिन्न मांगों को रखा। इस संबंध में आशा कर्मियों संगठन के संताना दास ने कहा कि बुधवार को पूरे राज्य में आशा कर्मी अपनी सरकारी मान्यता और वेतन की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रही है। अगर हमारी मांगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन लगातार जारी रहेगा।
ब्यूरो रिपोर्ट : रोज ख़बर दुनियां।
एक टिप्पणी भेजें