Breaking News

Breaking News
Loading...

 

अंत में दोतरफा यातायात बालासन पुल से होकर गुजरेगा।

सिलीगुड़ी : अंत में दोतरफा यातायात बालासन पुल से होकर गुजरेगा। इससे पहले बेली ब्रिज को खोलने का काम हुआ शुरू। 

उसके लिए आज से लगातार 4 दिन बालासन ब्रिज बंद रहेगा यानी 22 अगस्त तक बालासन ब्रिज पूरी तरह से बंद रहने वाला है। 

बालासन ब्रिज 23 अगस्त से सभी के लिए पूरी तरह से खुल जाएगा। पिछले साल अक्टूबर में भारी बारिश के कारण बालासन ब्रिज का तीसरा पिलर क्षतिग्रस्त हो गया था। 

उसके बाद बालासन पर बेली ब्रिज का निर्माण किया गया। वहीं पिलर नंबर तीन के पास निर्माण विभाग ने दो अतिरिक्त पिलर का निर्माण कराया था। 

पुल के खुल जाने पर भी 15 टन से अधिक वजन वाले वाहनों पर पाबंदी थी। लेकीन आज से फिर बालासन ब्रिज को बंद कर दिया गया है। 

और 22 अगस्त के बाद दोतरफा यातायात सुचारू कर दिया जायेगा।

ब्यूरो रिपोर्ट : रोज ख़बर दुनियां 

Post a Comment

और नया पुराने