Breaking News

Breaking News
Loading...

 

स्कूली छात्रों को नशीला पदार्थ बेचने के आरोप में 1 आरोपी गिरफ्तार।

शिवमंदिर : शिवमंदिर के नरसिंह विद्यापीठ की दीवार के किनारे शुक्रवार को चार युवक स्कूली छात्रों के बीच नशीला पदार्थ (गांजा) बेचने की कोशिश कर रहे थे। 

मामला जब स्कूल प्रबंधन के पास पहुंचा तो उन्होंने उनका पीछा किया। हालांकि एक को पकड़ लिया गया, लेकिन बाकी तीन युवक भागने में सफल रहे। इसके बाद घटना की सूचना माटीगाड़ा थाने की पुलिस को दी गई। 

मौके पर पहुंची माटीगाड़ा थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर थाने ले आई। आरोपियों के पास से गांजा के कई पैकेट बरामद किए गए हैं। 

हालांकि, आरोपी का सटीक परिचय उपलब्ध नहीं हो सका है। क्योंकि आरोपी अपना नाम अलग - अलग पुलिस को बता रहा है। माटीगाड़ा थाना पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। 

इस संबंध में स्कूल कार्यवाहक प्रधानाध्यापक गोविंदा चंद्र राय ने कहा कि इस तरह की घटना स्कूली बच्चों के साथ कदा भी नही होना चाहिए क्यूंकि इस नशीले पदार्थ से स्कूली छात्रों के साथ साथ 

समाज पे भी बुरा असर पड़ता है। साथ ही उन्होंने गिरफ्तार आरोपी की करी से करी सजा दिलवाने की मांग की है।

Post a Comment

और नया पुराने