नक्सलबाड़ी : माकपा ने 14 सूत्री मांग पर प्रखंड विकास अधिकारी को ज्ञापन दिया। मंगलवार को माकपा ने नक्सलबाड़ी घाटनी मोड़ से नक्सलबाड़ी बीडीओ कार्यालय तक विरोध प्रदर्शन करते हुए पद यात्रा की, इस दिन 100 दिनों के कार्य के बकाये का भुगतान एवं नये 100 दिनों के कार्य की शुरुआत,
एसएससी एवं टीईटी के भ्रष्टाचारियों को सजा, भू-माफियाओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई, नक्सलबाड़ी ठोस कचरा प्रबंधन, डीआइफंड भूमि का हस्तांतरण, न्यूनतम मजदूरी का भुगतान एवं चाय मजदूरों को लीज, नक्सलबाड़ी सामूहिक के कुल 14 सूत्री मांग को लेकर माकपा दार्जिलिंग जिला समिति ने प्रखंड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
जिला कमेटी के सदस्य गौतम घोष ने बताया कि मार्च शुरू होने के बाद बारिश होने के बावजूद कार्यकर्ता मार्च में मौजूद रहे। नक्सलबाड़ी के दूरदराज इलाकों में पानी की समस्या को लेकर हमने प्रखंड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।
सभी दावों की सूचना बीडीओ को दे दी गई है। अधिकांश दावों को उन्होंने पास कर दिया है। हालांकि, अगर यह मांग पूरी नहीं हुई तो आने वाले दिनों में और बड़ा आंदोलन होगा।
एक टिप्पणी भेजें