Breaking News

Breaking News
Loading...

 

स्कूल में सांप दिखे जाने से स्कूली बच्चों में हरकम मचा।

नक्सलबाड़ी : नक्सलबाड़ी के शांतिनगर प्राइमरी स्कूल के स्कूल के स्टोर रूम के अंदर सोमवार को सांप देखने को मिला। इस दिन छात्रों के लिए दोपहर के भोजन के लिए चावल लाते समय स्टोर रूम में एक सांप को देखकर रसोइया हैरान रह गए। 

बाद में जब शिक्षकों को पूरी घटना की जानकारी दी गई तो शिक्षकों ने तुकरियाझार वन विभाग के कर्मचारियों को इसकी सूचना दी। बाद में तुकरियाझार वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और सांप को बचा कर अपने कब्जे में ले लिया। 

सांप की खबर सुनकर शिक्षक और छात्र घबरा गए। स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रबीर सेन ने बताया कि सांप की बात सुनकर छात्रों को अलग रखा गया और वन विभाग के कर्मियों ने सांप को बचा कर ले गए और उस ज़हरीले सांप को वन में छोर दिया गया।

Post a Comment

और नया पुराने