खोरीबाड़ी : पश्चिम बंगाल स्वैच्छिक स्वास्थ्य एसोसिएशन ने विश्व शांति दिवस के अवसर पर खोरीबाड़ी प्रखंड सभाकक्ष में चर्चा बैठक का आयोजन किया। चर्चा बैठक का उद्घाटन खोरीबाड़ी बीडीओ निरंजन बर्मन ने किया।
इस दौरान उन्होंने पूरे प्रखंड के प्रभावित क्षेत्रों में शांति के लिए कार्य करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि बाल विवाह, महिला तस्करी आदि को समाप्त करने में स्वयंसेवी संगठनों की भूमिका बहुत बड़ी है।
खोरीबाड़ी पंचायत समिति सभापति श्रीमती रत्ना राय सिन्हा, पंचायत समिति के कार्यकारी निदेशक श्री प्रदीप मिश्रा, नीलिमा छेत्री आदि ने इस पहल की सराहना की। चर्चा बैठक में संगठन की ओर से जातिवाद के मुद्दे पर तरुण कुमार मैती,
शमश्री चौधरी, रूपाली मालाकार व अन्य ने भी अपने अपने विचार रखे। परिचर्चा बैठक में स्वयं सहायता समूहों के प्रतिनिधि, पीस क्लब के सदस्य, बालिकाएं सहित अन्य लोग मौजूद थे।
चर्चा बैठक में आने वाले दिनों में जातिवाद को दूर करने और शांति स्थापित करने के उद्देश्य से संयुक्त रूप से कार्य करने का निर्णय लिया गया।
एक टिप्पणी भेजें