Breaking News

Breaking News
Loading...

 

खोरीबाड़ी थाना पुलिस द्वारा प्रतिबंधित कफ सिरप व संदिग्ध ब्राउन शुगर  के साथ दो व्यक्ति गिरफतार।

खोरीबाड़ी : खोरीबाड़ी थाना पुलिस ने प्रतिबंधित कफ सिरप व संदिग्ध ब्राउन शुगर  के साथ दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया है। 

हिरासत में लिए गए व्यक्तियों का नाम मुकुल राय 32 वर्ष तथा अरुण राय वर्ष 40 दोनों गौरसिंहजोत पोस्ट दुलालजोत का निवासी बताया गया है। 

मिली जानकारी के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर खोरीबाड़ी थाना अंतर्गत चरनाजोत के पास दो व्यक्तियों को रोक कर खोड़ीबारी पुलिस द्वारा तलाशी ली गई। 

तलाशी के दौरान उसके पास से 30 बोतल कोडीन युक्त एस्कुफ कफ सिरप व 100 ग्राम संदिग्ध ब्राउन शुगर बरामद की गई। जिसके बाद उक्त व्यक्तियों को हिरासत में लेते हुए खोरीबाड़ी थाना लाया गया। 

खोरीबाड़ी थाना पुलिस ने हिरासत में लिए गए व्यक्तियों के खिलाप एन डी पी एस एक्ट के तहत मामले को दर्ज कर अग्रिम कार्यवाई में जुट गई है।

ब्यूरो रिपोर्ट : रोज ख़बर दुनियां 

Post a Comment

और नया पुराने