Breaking News

Breaking News
Loading...

 

खोरीबाड़ी पुलिस ने मादक पदार्थों के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार।

खोरीबाड़ी : खोरीबाड़ी पुलिस ने भारत - नेपाल सीमा अंतर्गत खटमल मोड़ सुकारुजोत से बीती रात मादक पदार्थों के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। 

गिरफ्तार व्यक्ति का नाम संतोष घोष ( 34 ) है। वह गौरसिंह जोत का रहने वाला है। मिली जानकारी अनुसार शनिवार रात गुप्त सूचना के आधार पर पानीटंकी पुलिस ने खटमल मोड़ सुकारुजोत के पास तलाशी लिया। 

तलाशी के दौरान लाखों रुपये की नेपाली करेंसी और मादक पदार्थों के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने गिरफ्तार व्यक्ति के पास से 20 ग्राम संदिग्ध ब्राउन शुगर, 45 बोतल कफ सिरप, एक चौपहिया वाहन, नेपाली 1 लाख 18 हजार 300 रुपये तथा एक मोबाइल फोन बरामद किया है। 

खोरीबाड़ी थाने में मामले को दर्ज कर गिरफ्तार व्यक्ति को रविवार को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया। वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

ब्यूरो रिपोर्ट : रोज ख़बर दुनियां।

Post a Comment

और नया पुराने