खोरीबाड़ी : खोरीबाड़ी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चलाकर मादक पदार्थों के साथ तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार व्यक्ति सुदीप्त हदर (35) बहादुरपुर, सुमोत दास (20) श्रीमंतोपुर तथा गौरव पोद्दार (34) राधाबाघ सभी मुर्शिदाबाद जिले के लालगोला थाना क्षेत्र का बताया गया।
मिली जानकारी अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर खोरीबाड़ी पुलिस ने भारत - नेपाल सीमा के सिमुलतला गौरसिंह जोत इलाके में अभियान चलाकर एक कार से 250 ग्राम संदिग्ध ब्राउन शुगर बरामद किया।
इसके अलावा पुलिस ने डब्लूबी 74जेड 0740 नंबर का मारुति अल्टो कार व चार मोबाईल भी जब्त किया है। खोरीबाड़ी थाने में गिरफ्तार तीनों के खिलाप एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम कार्यवाई में जुट गई है।
ब्यूरो रिपोर्ट : रोज ख़बर दुनियां।
एक टिप्पणी भेजें