Breaking News

Breaking News
Loading...

 

एसएसबी 41वीं वाहिनी ने नशीली दवाओं व कफ सिरप के साथ दो व्यक्तियों को किया गिरफ्तार।

खोरीबाड़ी : गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी 41वीं वाहिनी भातगॉव कंपनी के बीआईटी कर्मियों ने भातगाँव बीआईटी चेकपोस्ट पर दैनिक जाँच के दौरान नशीली दवाओं व कफ सिरप के साथ दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया है। 

हिरासत में लिए गए व्यक्तियों के नाम मोहम्मद कासिम एवं सगीर खान जो क्रमशः ठाकुरगंज थाना क्षेत्र तथा झापा नेपाल का निवासी बताया गया है। 

मिली जानकारी के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी भातगांव कंपनी के बीआईटी कर्मियों ने ब्लैक कलर की हुंडई कार  (WB74AY3777) को रोक कर तलाशी ली गई। 

तलाशी के दौरान वाहन से प्रतिबंधित कफ सिरप तथा नशीली दवाएं बरामद की गई। जिसके बाद मौके पर ही दोनों व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया गया। 

एसएसबी द्वारा हिरासत में लिए गए दोनों व्यक्तियों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाई के बाद जब्त प्रतिबंधित कफ सिरप व नशीली दवाएं एवं कार के साथ दोनों व्यक्तियों को अग्रिम कार्यवाही हेतु गलगलिया थाना को सौंप दिया गया।

ब्यूरो रिपोर्ट : रोज ख़बर दुनियां।

Post a Comment

और नया पुराने