Breaking News

Breaking News
Loading...

 

एस एस बी 8वीं वाहिनीं के द्वारा जानवर और गाड़ी जब्त किया गया।

नक्सलबाड़ी : भारत नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल कि 8वीं वाहिनीं बाहय सीमा चौकी बारामनिराम्जोत ने गुप्त सूचना के आधार पर संभावित इलाके में गस्त करके एक जगह पर अवैध रूप से भारतीय सीमा में घुस रहे एक व्यक्ति को पकड़ा जिनके पास से 06 बैल और दो टाटा योधा पिकअप गाड़ी पाया गया जिसे SSB कैंप बारामनिराम्जोत ने जब्त किया। 

गिरफ्तार किया गया व्यक्ति नक्सलबाड़ी का बताया गया। पकड़े गए तस्कर  और जब्त सामानों को अग्रिम कार्यवाही हेतु स्थानिय पुलिस थाना नक्सलबारी को सौंप दिया गया है। कमांडेंट 8वीं वाहिनीं मितुल कुमार ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्र की रक्षा व अपने कार्य क्षेत्र में शांति बनाये रखने के साथ साथ असामाजिक कार्यकलापों व तस्करी को रोकने के लिए सशस्त्र सीमा बल सदा नाका व गस्ती  करती रहती है और किसी भी चुनौतियों  से निपटने के लिए तैयार रहती है।

Post a Comment

और नया पुराने