घोषपुकुर : घोषपुकुर वन विभागकर्मियों ने तस्करी से पहले 30 करोड़ रुपये के सर्प विष की बरामदगी के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 पर महानंदा नदी पुल पर गुप्त स्रोत से सूचना मिलने के बाद घोषपुखुर वन विभाग ने एक मोटरसाइकिल को जब्त कर उसकी तलाशी ली और एक जार में सांप का जहर बरामद किया।
वन विभाग के अनुसार, सांप का जहर म्यांमार-बांग्लादेश के रास्ते भारत में प्रवेश करने के बाद, इसे नेपाल में तस्करी करने की योजना थी। घोषपुखुर रेंजर अधिकारी सोनम भूटिया ने बताया कि घटना में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार व्यक्ति उत्तरी दिनाजपुर के चोपड़ा का रहने वाला है। इस सांप का जहर कैसे आया इसकी जांच शुरू कर दी गई है।
एक टिप्पणी भेजें