नक्सलबाड़ी : नक्सलबाड़ी लायंस क्लब की पहल एवं नक्सलबाड़ी थाना के सहयोग से गुरुवार को नक्सलबाड़ी थाना परिसर में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में कुल 75 नेत्र परीक्षण किए गए और उनमें से 8 की पहचान सर्जरी के लिए की गई। जिसे ऑपरेशन के लिए सिलीगुड़ी लायंस आई सेंटर भेजा जाएगा। साथ ही शिविर में सेनेटरी नैपकिन का वितरण भी किया गया।
शिविर में लायंस क्लब के नरेंद्र प्रसाद, देबप्रसाद भौमिक, अनिल साह प्रह्लाद विश्वास व श्यामल ज्वारदार मौजूद रहे। मरीजों को इलाज के साथ दवाएं भी दी दवाई भी दी गई। लायंस क्लब के सचिव ने बताया कि यह शिविर माह में एक बार लगता ही रहता है।
इस दिन आम लोगों से लेकर पुलिस कर्मियों ने आंखों की जांच की। नव वर्ष की 19 जनवरी को पुन: नक्सलबाड़ी थाने में नेत्र जांच शिविर लगाया जायेगा।
एक टिप्पणी भेजें