प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन अपने अंतिम सफर पर हैं। हीराबेन का शुक्रवार को 100 साल की उम्र में निधन हो गया। हीराबेन ने अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में सुबह 3.30 बजे अंतिम सांस ली।
हीराबेन को मंगलवार शाम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पीएम मोदी ने ट्वीट कर मां हीराबेन को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद पीएम मोदी अहमदाबाद पहुंचे। उन्होंने छोटे भाई पंकज मोदी के घर पहुंचकर मां को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद हीराबेन की अंतिम यात्रा शुरू हुई।
पीएम मोदी और उनके भाइयों ने मां हीराबेन को कंधा दिया। इसके बाद पीएम मोदी मां के पार्थिव शरीर के साथ एंबुलेंस में बैठकर गांधीनगर सेक्टर 30 के श्मशान में पहुंचे। यहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
ब्यूरो रिपोर्ट : रोज ख़बर दुनियां
एक टिप्पणी भेजें