बागडोगरा : सिलीगुड़ी महानगर पुलिस के बागडोगरा थाने की सादे वर्दी में पुलिस को एक बार फिर बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। एसओजी व बागडोगरा थाने के संयुक्त अभियान में 306 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक गिरफ्तार। पता चला है कि वह रंगापानी इलाके में ब्राउन शुगर की तस्करी करने आया था।
गोपनीय सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर एसओजी व बागडोगरा थाना पुलिस ने रोककर उक्त व्यक्ति की तलाशी ली और उसके पास से 306 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई फिर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। कुख्यात ड्रग तस्कर एमडी तमन्ना उम्र 51 साल सिलीगुड़ी के झंकार मोड़ का रहने वाली हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार यह व्यक्ति विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में शामिल था और कई बार जेल भी जा चुका था। पुलिस सूत्रों के अनुसार वह हाल ही में जेल से छूटकर पुन: इस कार्य में लगा है।
बरामद ब्राउन शुगर का बाजार मूल्य लगभग 60 लाख रुपये है। आरोपी को गिरफ्तार कर बागडोगरा थाने ले जाया गया। आरोपी को कल सिलीगुड़ी अनुमंडल न्यायालय भेजा जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें