Breaking News

Breaking News
Loading...

 

एसएसबी 8 बटालियन और 41 बटालियन ने 12 गायें सहित एक युवक को किया गिरफ्तार।

नक्सलबाड़ी : एसएसबी 8वीं बटालियन तथा 41वीं बटालियन ने अलग अलग कार्यवाई में नेपाल से अवैध रूप से लाए मवेशियों को जब्त किया है। एसएसबी 8वीं बटालियन ने मवेशियों के साथ एक नाबालिग़ युवक को भी हिरासत में लिया है। 

हिरासत में लिए 17 वर्षीय अविनाश किशन कुमरसिंह जोत का निवासी बताया गया । एसएसबी सूत्रों के मुताबिक, कोहरे के कारण नेपाल से भारत में मवेशियों की तस्करी की एसएसबी को गुप्त सूचना मिली। मद्देनजर 41वीं बटालियन के जवानों ने नेपाल से अवैध रूप में लाए लालीजोत इलाके से 6 मवेशियों को जब्त किया। 

जबकि तस्कर मवेशियों को छोड़ वापस नेपाल की ओर भाग निकला। वहीं दूसरी कार्यवाई में एसएसबी 8वीं बटालियन के  मनीराम जोत के जवानों ने 6 गायें जब्त की हैं। इसके साथ एक युवक को भी हिरासत में लिया गया। 

एसएसबी द्वारा जब्त की गई 12 गायों को नक्सलबाड़ी पुलिस को सौंप दिया गया। घटना में गिरफ्तार अविनाश किसान को कल दार्जिलिंग किशोर न्यायालय भेजा जाएगा।

Post a Comment

और नया पुराने