Breaking News

Breaking News
Loading...

 

खोरीबाड़ी प्रखंड अंतर्गत बतासी बाजार से सटे इलाके में नशीले कफ सिराफ के साथ एक युवक गिरफ्तार।

खोरीबाड़ी : खोरीबाड़ी प्रखंड अंतर्गत बतासी बाजार से सटे सतीशचंद्र चाय बागान में बीती रविवार की रात एक युवक को नशीले कफ सिराफ की 25 बोतल के साथ गिरफ्तार किया गया। 

गिरफ्तार युवक की पहचान खोरेमुनी एस्टेट निवासी तापस रॉय (29) के रूप में हुई है। ज्ञात हुआ है कि गुप्त सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर खोरीबाड़ी थाने के रानीगंज थाना प्रभारी अनूप कुमार वैद्य के नेतृत्व में बटासी बाजार से सटे इलाके में एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर बाइक से तलाशी ली गयी। 

तलाशी के दौरान उसके पास से कोडीन फास्फेट की 25 बोतल काफ सिराफ बरामद हुई। बाद में हिरासत में लिए गए युवक को गिरफ्तार कर खोरीबाड़ी थाने लाया गया। ज सुबह सिलीगुड़ी अनुमंडल न्यायालय भेजा गया।

Post a Comment

और नया पुराने