नक्सलबाड़ी : तीन दिवसीय पुलिस जन मैत्री फुटबॉल प्रतियोगिता में नक्सलबाड़ी राठखोला फुटबॉल अकादमी बनी चैंपियन।
दार्जिलिंग जिला पुलिस व नक्सलबाड़ी पुलिस की पहल से शुरू हुई पुलिस जन मैत्री फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में राठखोला ने ताराबाड़ी यंग स्टार क्लब को 2-0 से हराया।
हाथीघिसा आजाद हिंद मैदान में आयोजित 9 टीमों की प्रतियोगिता में राठखोला के अंकित मिंज को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया।
इस दिन फाइनल में एसडीपीओ नक्सलबाड़ी अचिंत्य गुप्ता सीआई नक्सलबाड़ी सुदीप्त सरकार विभिन्न थानों के ओसी व प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।
पुलिस और आम लोगों के बीच जनसंपर्क बढ़ाने और युवाओं को नशामुक्त करने के उद्देश्य से ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है।
एक टिप्पणी भेजें