Breaking News

Breaking News
Loading...

 

श्यामधन जोत उच्च विद्यालय में रूबेला का टीका लगवाने के बाद एक छात्रा बीमार।

खोरीबाड़ी : स्कूल में रूबेला का टीका लगवाने के बाद एक छात्रा बीमार हो गई। घटना सोमवार को खोरीबाड़ी प्रखंड के बतासी स्थित श्यामधन जोत उच्च विद्यालय की है। 

आठवीं कक्षा की अनन्या सरकार उस दिन खसरा और रूबेला का टीका लगने के बाद बीमार पड़ गई थी। ज्ञात हुआ है कि स्कूल में टीकाकरण के 30 मिनट बाद घर जाते समय स्कूल के पास अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई। 

तत्काल स्कूल के शिक्षकों ने एंबुलेंस से बतासी अस्पताल पहुंचाया और ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल भेज दिया। 

परिवार का दावा है कि वह सुबह खाने-पीने के बाद स्कूल गई थी। उन्हें बताया गया कि जब बच्ची बीमार हुई तो उसे बतासी अस्पताल ले जाया गया, परिवार का आरोप हैं। 

कि स्कूल प्रशासन की ओर से कोई मौजूद नहीं था। हालांकि प्रधानाध्यापक ने कहा कि स्कूल की एम्बुलेंस उन्हें अस्पताल ले गई।

Post a Comment

और नया पुराने