Breaking News

Breaking News
Loading...

 

सभाधिपती अरुण घोष ने खोरीबाड़ी के बुरागंज में दीदी के संरक्षण कार्यक्रम का किया संचालन।

खोरीबाड़ी : सभाधिपती अरुण घोष ने खोरीबाड़ी के बुरागंज में दीदी के संरक्षण आकर्षण कार्यक्रम का संचालन किया। बुधवार को उन्होंने किलाघाटा चौराहे स्थित शिव मंदिर में पूजा-अर्चना कर स्थानीय निवासियों को दीदी के दूत के रूप में सुना। 

हालांकि लक्ष्मी भंडार, स्वास्थ्य साथी, मुफ्त राशन सेवा जैसे योजनाओं के बारे में पूछताछ की तो कई लोगों ने पीने का पानी और जाति प्रमाण पत्र देने की सभाधिपती से मांग की। 

रंगाली स्वास्थ्य केंद्र डांगरविटा में दोपहर के भोजन के बाद सभाधिपती ने बुरागंज ग्राम पंचायत का भी दौरा किया। साथ ही शाम को वह पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और रात्रि विश्राम करेंगे

Post a Comment

और नया पुराने