नक्सलबाड़ी : आवास योजना के मुद्दे पर अखिल भारतीय अल्पसंख्यक संगठन। नक्सलबाड़ी बीडीओ को बुधवार दोपहर अखिल भारतीय अल्पसंख्यक संगठन दार्जिलिंग जिला कमेटी ने ज्ञापन सौंपा।
संगठन के सदस्यों ने बताया कि नक्सलबाड़ी ग्राम पंचायत के तोताराम जोत और कलुआ जोत इलाके में प्रधानमंत्री आवास योजना से कई जरूरत मंद लोगों के नाम काट दिए गये हैं।
शिकायत है की क्षेत्र में पक्के मकान, कार, जमीन वालों के नाम आवास योजना की सूची में रखे गए हैं। जबकि ट्रिपाल लगाकर में रहने वालों के नाम काट दिए गए हैं। कई लोगों का नाम लेकर वीडियो को उस क्षेत्र में सर्वे के लिए कहा गया।
संगठन की दार्जिलिंग जिला कमेटी की सचिव नूरजहां बेगम ने कहा कि राजनीतिक प्रभाव रखने वलों के नाम पर मकान पास किए गए हैं।।
एक टिप्पणी भेजें