खोरीबाड़ी : सूर्या फाउंडेशन के तत्वाधान में तथा खादी एवं ग्राम उद्योग आयोग के सौजन्य से भजनपुर में स्वयं सहायता समूह की 20 बहनों को 200 मधुमक्खी पालन के बक्से वितरण किए गए। इस अवसर पर सुदर्शन राजवर ने कहा की खादी एवं ग्राम उद्योग आयोग ग्राम स्तर पर छोटे उद्योगों के माध्यम से स्वरोजगार देने का कार्य कर रहा है।
जिसमें मधुमक्खी पालन, मशरूम, बकरी पालन, मुर्गी पालन के साथ-साथ हस्तशिल्प के प्रशिक्षण भी दिए जाते हैं। प्रशिक्षित होकर कार्य से कार्य की गुणवत्ता में निखार आता है। आय में वृद्धि होती है जिससे परिवार स्वावलम्बी बनेगा। स्वावलंबी परिवार ही समृद्ध भारत का आधार है। भीखपुरी गोस्वामी क्षेत्र प्रमुख सूर्या फाउंडेशन ने कहा की सूर्या फाउंडेशन ग्राम विकास के कार्यों में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण, संस्कार के साथ साथ स्वावलंबन की दिशा में भी कार्य कर रहा है। सरकारी योजनाओं के ग्राम वासियों को लाभ मिले इसमें भी प्रयासरत है इसी कड़ी में आज खादी एवं ग्राम उद्योग आयोग के सौजन्य से पांच स्वयं सहायता समूह की बहनें तथा युवाओं को पांच-पांच दिन का प्रशिक्षण प्रदान किया गया तथा प्रशिक्षण के पाश्चात आज बक्से वितरण किए जा रहे इनकी साल-सम्भाल तथा मार्केटिंग में व्यवस्था में भी हम सहयोग करने का प्रयास करेंगे।
उन्होंने कहा आप सबका भी दायित्व है कि नई तकनीक सीखकर उसे अपने व्यवहारिक जीवन में प्रयोग करते हुए अपनी आय को बढ़ाएं इसके लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लेकर हाटबाजार का भी उपयोग करना चाहिए। कार्यक्रम में घोष, भीख पुरी गोस्वामी, सोबिंद बर्मन, निरेन बर्मन, तरुण सिंह, धर्मेन्द्र रॉय, मामीनी मंडल, पातिका सिंह, पिंकी रॉय, अल्पना, संजय लिंबू, कमल दहल, मिलन शर्मा सहित अनेक पुरुषों तथा महिलाओं की सहभागिता रही।
एक टिप्पणी भेजें