Breaking News

Breaking News
Loading...

 

8वीं वाहिनीं सशस्त्र सीमा बल खपरैल द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम 2022-23 का शुभारंभ।

सिलीगुड़ी : 8वीं वाहिनीं सशस्त्र सीमा बल खपरैल द्वारा शनिवार को बाहय सीमा चौकी बाखोर के आले ग्राउंड में नागरिक कल्याण कार्यक्रम 2022-23 का शुभारंभ मुख्य अतिथि एलबी राय नगरपालिका अध्यक्ष मिरिक साथ में चन्द्र पाल सिंह राठौर कार्यवाहक कमांडेंट 8 वीं वाहिनी, श्रेयशी मैती बीडीओ मिरिक, मृदुल सृमनी डीएमडीसी  मिरिक, उप कमांडेंट राजु यादव एवं अन्य माननीयों  के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। 

इसके उपरांत कार्यवाहक कमांडेंट ने बताया कि एसएसबी द्वारा इस  कार्यक्रम के अंतर्गत पशुपतिफातक, ओकैटी एवं बाघखोर क्षेत्र के विद्यालय व क्लबों के बीच आज कुल 83 खेल-कूद के सामान का वितरण किया गया। इसके अलावा सिसने व इकतिसे क्षेत्र को कुल 04 सोलर स्ट्रीट लाइट का वितरण किया गया। हमारा उदेश्य आप सभी का सर्वांगिक विकास करना रहा है, फिर चाहे वो बौधिक रूप से हो या सामाजिक रूप से हों या फिर शारीरिक रूप से किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए स्थानीय लोगों का विकसित होना बहुत जरूरी होता है। 

युवाओं को शिक्षा व खेल-कूद के क्षेत्र में कुशल बनाना जरूरी है। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए एसएसबी युवाओं को आत्म-निर्भर बनाने हेतु समय-समय पर रोजगार आधारित प्रशिक्षण हर साल करवा रही है। इसके अलावा एसएसबी का उद्धेश्य है इस कार्यक्रम के माध्यम से खेल को बढ़ावा देना। इस अवसर पर डीएमडीसी मृदुल श्रीमनी जी के द्वारा सीमावर्ती लोगों को “नशा मुक्त भारत अभियान” के तहत नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया व नशा ना करने हेतु प्रेरित किया। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एलबी राय नगरपालिका अध्यक्ष मिरिक ने अपने संबोधन में बताया कि 8वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल खपरैल के द्वारा खेल को बढ़ावा देने हेतु खेल –कूद की सामग्री वितरण करना एक अच्छी पहल है जिससे इस क्षेत्र के युवा खेल के क्षेत्र मे आगे बढ़ेगेI इस अवसर पर 8 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के निरीक्षक राजेश कुमार, निरीक्षक विश्वरूप मजुमदार व अन्य बलकर्मियों के आलावा श्री रामू शर्मा BIT फारेस्ट अधिकारी, व अन्य 130 स्थानीय लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Post a Comment

और नया पुराने