सिलीगुड़ी : जलपाईगुड़ी के गाजलडुब्बा में माध्यमिक परीक्षा देने जाते समय हाथी के हमले में एक माध्यमिक परीक्षार्थी की मौत हो गयी। मृत छात्र का नाम अर्जुन कुमार दास है। वह गाजोलडोबा संलग्न मंतादारी ग्राम पंचायत अंतर्गत महाराज घाट इलाके निवासी था।
बागडोगरा एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री ने मृत छात्र के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि इन आबादी वाले क्षेत्रों में हाथियों की बढ़ती संख्या के कारण सुप्रीम कोर्ट में अपील की गई थी। यह घटना बेहद दुखद है। अगर हम कुछ करना भी चाहें तो कोर्ट की वजह से नहीं कर सकते।
सिलीगुड़ी के मेयर, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को पहले ही परिवार के सदस्यों से मिलने के लिए कहा जा चुका है। परिवार के सदस्य भी बीमार हैं। वे चाहें तो एयर एंबुलेंस से कोलकाता में चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराएंगे। इस दिन मुख्यमंत्री उत्तर बंगाल का तीन दिवसीय दौरा पूरा कर उत्तरकन्या से कोलकाता के लिए रवाना हुए थे।
बताया गया है कि आज वह अपने पिता के साथ बाइक से बेलाकोवा केबलपाड़ा उच्च विद्यालय में परीक्षा देने जाते समय जंगल के पास महाराज घाट इलाके में एक हाथी ने उस पर हमला कर दिया। जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से इलाके में मातम छा गया है।
एक टिप्पणी भेजें