नक्सलबाड़ी : नक्सलबाड़ी थाना अंतर्गत आशापुर चाय बागान संलग्न सड़क किनारे ड्रेन में शव बरामद होने से इलाके में हड़कंप मच गया।
मिली जानकारी अनुसार रविवार की सुबह स्थानीय निवासियों द्वारा आशापुर चाय बागान के लाइन नंबर 4 के सड़क किनारे ड्रेन में एक युवक का शव देखा गया।
उसके बाद घटना की सूचना नक्सलबाड़ी थाने को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची नक्सलबाड़ी पुलिस ने शव को बरामद कर नक्सलबाड़ी ग्रामीण अस्पताल लायी।
मृतक युवक का पहचान विसराम मुंडा (39) के रूप में किया गया। वह आशापुर चाय बागान का मजदूर बताया गया। आवश्यक कार्यवाई पश्चात शव को पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज भेजा गया।
साथ ही व्यक्ति की मौत कैसे हुई, इसकी जांच नक्सलबाड़ी थाने की पुलिस ने शुरू कर दी है।
एक टिप्पणी भेजें