खोरीबाड़ी : ट्रैक्टर चालकों व श्रमिकों ने नदी घाट को खोलने की मांग को लेकर मेची नदी घाट पर बैठकर विरोध प्रदर्शन किया। बताया की नदी घाट पिछले 10 महीने से बंद हैं। घाट बंद होने से ट्रैक्टर चालक व नदी से जुड़े श्रमिक बेरोजगार हो गए हैं।
मद्देनजर बुधवार को खोरीबाड़ी के पानीटंकी के मेची नदी घाट पर ट्रैक्टर चालकों व श्रमिकों ने विरोध शुरू कर दिया। ट्रैक्टर चालकों ने कहा कि नदी घाट 10 माह से बंद है। नतीजतन, उन्हें परिवार चलाने के लिए संघर्ष करना पड़ता है। आमदनी नहीं होने से बच्चों की पढ़ाई का खर्चा चलाना भी मुश्किल हो गया है।
मामले की शिकायत समष्टि उन्नयन अधिकारी से की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिलाधिकारी को नदी घाट खोलने की सूचना देने के बाद भी बात नहीं बनी। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि अगर अगले 7 दिनों के भीतर घाट नहीं खोला गया तो खोरीबाड़ी बीडीओ कार्यालय पर धरने पर बैठ जाएंगे।
एक टिप्पणी भेजें