खोरीबाड़ी : खोरीबाड़ी थाना अंतर्गत बतासी नेशनल हाईवे 327 ई पर हुए सड़क हादसे में 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
मिली जानकारी अनुसार खोरीबाड़ी के बतासी में एनएच 327 ई राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार को चार पहिया वाहन व बाइक की आमने-सामने की टक्कर में 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों में मोहम्मद रियाज (30) व मोहम्मद गुलजार (30) हैं। घायल दोनों युवक बिहार के रहने वाले हैं। हादसा देख स्थानीय लोग दौड़ पड़े। इसके बाद घायल युवकों को बरामद कर बतासी ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया।
हालत गंभीर होने पर उसे उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज और अस्पताल भेजा गया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन को कब्जे में लिया। पुलिस अग्रिम कार्यवाई करते हुए जांच में जुट गई है।
एक टिप्पणी भेजें