खोरीबाड़ी : 41वीं वाहिनी एसएसबी रानीडंगा द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम का आयोजन सुभाष चंद नेगी कमांडेंट 41वीं वाहिनी के दिशा निर्देश में नवीन कुमार राय द्वितीय कमान अधिकारी 41वीं वाहिनी रानीडंगा की अध्यक्षता में डांगूजोत प्राथमिक विद्यालय (भजनपुर) के प्रांगण संपन्न हुआ जहाँ सीमावर्ती क्षेत्रों के 155 जरूरतमंद किसानों को कृषि उपकरण ( जैसे हल, हसिया, कुदाल, फावड़ा, कीटनाशक छिडकाव स्प्रे मशीन )
एवं 30-35 पंचायतों / SSB दत्तक स्कूलों / स्पोर्टस क्लब्स को खेलकूद सामग्री (जैसे बैडमिंटन रैकेट, कैरम बोर्ड, वॉलीबॉल, क्रिकेट सेट, फुटबॉल इत्यादी) का वितरण किया गया एवं मानव / पशु चिकित्सा शिविरों के माध्यम से 328 लोगों का एवं 455 पशुधन का ईलाज किया गया व जीवन रक्षक दवाईयां बाँटी गयी। कार्यक्रम के आरंभ में सुरेंदर कुमार सहायक कमांडेंट ने कार्यक्रम की रूपरेखा से अवगत कराया।
इसके उपरांत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नवीन कुमार राय द्वितीय कमान अधिकारी 41वीं वाहिनी ने अपने सम्बोधन में उपस्थित जनसमूह को इस कार्यक्रम के लक्ष्य एवं इसकी उपयोगिता के बारे में अवगत कराया। द्वितीय कमान अधिकारी ने अपने सम्बोधन में बताया की इस कार्यक्रम से सीमावर्ती किसानो को कृषि कार्य में सहायता मिलेगी साथ ही यहाँ के युवाओं / छात्र छात्राओं को खेलकूद में अपनी भागीदारी / कौशल को दिशा देने में मदद मिलेगी।
महोदय ने बताया की उक्त कार्यक्रम के आयोजन से एक सुदृढ़ व स्वच्छ समाज का निर्माण तो होगा ही वरन युवाओं में खेल प्रतिभा का विकास तथा आर्थिक/सामाजिक तरक्की का मार्ग भी प्रशस्त होगा। द्वितीय कमान अधिकारी महोदय ने कहा कि स्थानीय जनता के सहयोग के बिना कोई भी संस्था अपने दायित्वों का पूर्णरूपेण निर्वहन नही कर सकती, अतएव देश की सीमा की रक्षा में आप लोगों का सहयोग आपेक्षित है।
नवीन कुमार राय द्वितीय कमान अधिकारी ने विश्वास जताया कि भारत सरकार तथा सशस्त्र सीमा बल का यह कदम निश्चित ही सीमा क्षेत्रों के विकास कार्य में उपयोगी साबित होगा। इस कार्यक्रम में एसएसबी के अधिकारी डॉक्टर विक्टो साहा कमांडेंट (पशु चिकित्सा), डॉक्टर मंजीत भाटिया कमांडेंट (मेडिकल), त्रिभुवन प्रसाद उप कमांडेंट, श्री सुरेन्द्र सिंह सहायक कमांडेंट,
बिन्नाबाड़ी ग्राम पंचायत के उप प्रधान प्रमोद प्रसाद, स्थानीय स्कूल के शिक्षक, मीडिया कर्मी व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। उपस्थित लोगों ने इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए एसएसबी की सराहना की और भविष्य में सहयोग देने का आश्वासन दिया।
एक टिप्पणी भेजें