नक्सलबाड़ी : नक्सलबाड़ी के शांतिनगर इलाके में लंबे समय से चली आ रही मांग आखिरकार पूरी हुई। नक्सलबाड़ी ग्राम पंचायत की पहल पर पंचदश निधि से शांतिनगर रोड पर 8 सोलर लाइटें लगाई गईं।
स्थानीय पंचायत सदस्य साधन चक्रवर्ती ने बताया कि 35 लाख की लागत से यह सोलर लाइट लगाई गई है। लगाए गए सोलर लाईट का विधिवत पूजा अर्चना किया गया।
नक्सलबाड़ी से दूर यह इलाका अंधेरा होने के कारण यहां महिलाओं से छेड़छाड़ के साथ-साथ चोरी की घटनाएं भी होती थीं। सोलर पैनल लगाने से आने वाले दिनों में स्थानीय लोगों को लाभ मिलेगा। वहीं स्थानीय लोगों ने खुशी जाहिर किया।
एक टिप्पणी भेजें