सिलीगुड़ी : बुधवार को हर साल की तरह 8वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल खपरैल ने अपने वाहिनी की शहीद कांस्टेबल योग राज शर्मा के याद में एक शोक सभा का आयोजन किया जिसमें शहीद स्मारक पर माल्यार्पण कर शहीद योग राज शर्मा को श्रद्धांजलि दिया गया।
उल्लेखनीय है की आज ही के दिन जम्मू कश्मीर के राजौरी जिला में देश सेवा करते हुए कांस्टेबल योगराज शर्मा ने 15 मार्च 1998 को अपने प्राणों की आहुति दी थी।
उक्त सभा में वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट चंद्रपाल सिंह राठौर, योगेश कुमार सैनी, राजू यादव उप कमांडेंट एवं वाहिनी के सभी बल कर्मी उपस्थित होकर शहीद योग राज शर्मा के शहादत को पुष्प अर्पित कर सम्मान दिया।
कार्यवाहक कमांडेंट ने सभी बलकर्मियों को अवगत कराया की शहीद योग राज शर्मा का बलीदान देश सेवा में सर्वोच्च है और यह बलिदान भारत देश एवं सशस्त्र सीमा बल कभी नही भूलेगा।
एक टिप्पणी भेजें