फांसीदेवा : फांसीदेवा अंतर्गत विधाननगर के मुरलीगंज क्षेत्र में निजी यात्री बस और पिकअप वैन की टक्कर में छह लोग घायल हो गए।
मिली जानकारी अनुसार निजी यात्री बस यात्रियों को बिहार से सिलीगुड़ी ले जा रही थी।
तभी बालुरघाट की ओर से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने अनियंत्रित होकर खड़ी बस को पीछे से टक्कर मार दी। घटना में पिकअप सवार दो व बस सवार चार लोग घायल हो गये।
स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को बचाया और उन्हें बिधाननगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और बाद में उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज भेजा।
विधाननगर की पुलिस दोनों वाहनों को थाने लाने के बाद अग्रिम कार्यवाई में जुट गई।
एक टिप्पणी भेजें