नक्सलबाड़ी : भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 41वीं बटालियन अंतर्गत निहालजोत बीओपी के जवानों ने गश्ती के दौरान भारत नेपाल सीमा पर काफी मात्रा में मवेशियों को जब्त किया है।
हालांकि की मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। मिली जानकारी अनुसार एसएसबी निहालजोत बीओपी के जवानों ने गश्ती के दौरान को तस्करी की जा रही 29 गाय और 10 बकरियां बरामद की।
हालांकि तस्कर मौके से फरार हो गए। बाद में एसएसबी ने जब्त गायों और बकरियों को नक्सलबाड़ी पुलिस को सौंप दिया। वहीं नक्सलबाड़ी पुलिस अग्रिम कार्यवाई में जुट गई है।
एक टिप्पणी भेजें