सिलीगुड़ी : माटीगाड़ा थाना अंतर्गत सिलीगुड़ी बालासन नदी में अवैध खनन के दौरान सोमवार को हादसे में तीन युवकों की मौत हो गयी। घटना के बाद पुलिस प्रशासन काफी सख्त हो गया है।
गुरुवार की रात माटीगाड़ा थाने की अंडरकवर पुलिस ने बालासन नदी से एक पिकअप वैन को जब्त कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान उत्तम पॉल (51) और डिजेन रॉय (52) के रूप में हुई है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात दोनों आरोपी बालासन नदी पर अवैध खनन के लिए पहुंचे थे। सूचना मिलते ही दोनों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया।
एक टिप्पणी भेजें