नक्सलबाड़ी : शादी के दान में मिले गाय को पहुंचाने जा रहे एक युवक को नक्सलबाड़ी के दयाराम जोत इलाके में एसएसबी 8वीं बटालियन के जवानों पर जमकर पिटाई करने का आरोप लगाते हुए नक्सलबाड़ी थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
मामले को लेकर इलाके में तनाव का माहौल है। थाने में शिकायत दर्ज के अनुसार घटना में मोहम्मद अन्ना नामक व्यक्ति घायल हो गया। घायल व्यक्ति का नक्सलबाड़ी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
घायल व्यक्ति ने शिकायत किया की एसएसबी ने शादी के दान में मिली गाय को जब्त कर बुरी तरह पीटा। पीड़ित परिवार ने नक्सलबाड़ी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। वहीं दूसरी ओर मिली जानकारी अनुसार एसएसबी 8वीं बटालियन के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर उक्त इलाके में छापेमारी अभियान चलाया।
इस दौरान एसएसबी पर पथराव किया गया। इस घटना में कई जवान घायल हो गए। हालांकि एसएसबी ने मौके से 9 मवेशियों बरामद की है। एसएसबी ने भी नक्सलबाड़ी थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
एक टिप्पणी भेजें