सिलीगुड़ी : उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय की समस्या कोई कसर नहीं छोड़ रही है। एक समस्या दूर होते ही दूसरी समस्या खड़ी हो जाती है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने आज से उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय के आरके छात्रावास में खाना बंद कर दिया है।
इसका विरोध करते हुए छात्र सड़कों पर उतर कर विरोध करने लगे। आज आरके हॉस्टल के छात्रों ने उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय के वाच एंड वार्ड विभाग में विरोध प्रदर्शन शुरू किया। विश्वविद्यालय में फिलहाल कुलपति, रजिस्ट्रार और वित्त अधिकारी नहीं है, जिसके चलते विश्वविद्यालय में गतिरोध बना हुआ है।
इस दिन सभी विभागों की चाबियां रखने वाले वॉच एंड वार्ड विभाग में छात्रों ने विरोध शुरू कर दिया, जिससे विभागों को खोलना संभव नहीं हो पा रहा था। छात्रों ने कहा की उनकी मांग पहले से ही छात्रावासों की समस्या का समाधान करने और वीसी नियुक्त करने की है।
एक टिप्पणी भेजें