सिलीगुड़ी : एसएसबी 41वीं वाहिनी रानीडंगा द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत सीमा चौकी भातगांव तथा रामधनजोत में 60 सीमावर्ती क्षेत्रों के बेरोजगार युवाओं के लिए 30 दिनों का मोटर ड्राइविंग प्रशिक्षण एवं सीमा चौकी मियाबस्ती (छोटामनीरामजोत (ग्राम) में 30 बेरोजगार महिलाओं के लिए 30 दिनों के नर्सिंग प्रशिक्षण का शुभारम्भ सुभाष चंद नेगी, कमांडेंट 41वीं वाहिनी के दिशा निर्देश में श्री नवीन कुमार राय, द्वितीय कमान अधिकारी, 41 वीं वाहिनी रानीडंगा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के आरंभ में हर्ष सिन्हा सहायक कमांडेंट ने प्रशिक्षण कार्यक्रम की रूपरेखा से अवगत कराया। इसके उपरांत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नवीन कुमार राय द्वितीय कमान अधिकारी 41 वीं वाहिनी ने अपने सम्बोधन में उपस्थित जनसमूह को इस कार्यक्रम के लक्ष्य एवं इसकी उपयोगिता के बारे में लोगों एवं प्रशिक्षणार्थियों को अवगत कराया।
द्वितीय कमान अधिकारी ने अपने सम्बोधन में बताया की इस बुनियादी प्रशिक्षण को प्राप्त करने के बाद बेरोजगार पुरुष एवं महिलाएँ, इसके माध्यम से स्वयं का रोजगार विकसित कर अपने घर का खर्चा चला पायेंगे। साथ ही इस क्षेत्र की अन्य जरूरतमंद महिलाएँ / पुरुष भी इस कला को सीख पाएंगे जिससे उनके रोजगार का मार्ग प्रशस्त होगा। बताया की उक्त कार्यक्रम के आयोजन से एक सुदृढ़ व स्वच्छ समाज का निर्माण तो होगा ही साथ में युवाओं में उद्यमशीलता का विकास, आर्थिक तथा सामाजिक तरक्की का मार्ग भी प्रशस्त होगा।
नवीन कुमार राय द्वितीय कमान अधिकारी ने विश्वास जताया कि भारत सरकार तथा सशस्त्र सीमा बल का यह कदम निश्चित ही सीमा क्षेत्रों के विकास कार्य में उपयोगी साबित होगा। इस कार्यक्रम में 41 वीं वाहिनी के अधिकारी हर्ष सिन्हा, सहायक कमांडेंट, सुरेन्द्र सिंह सहायक कमांडेंट भातगांव समवाय सी-समवाय मदनजोत प्रभारी सोनम वांग्याल सहायक कमांडेंट, डी-समवाय प्रभारी उप निरीक्षक मोली गयी, प्रशिक्षणार्थी, स्थानीय स्कूल के शिक्षक, ग्राम मुखिया,
मोटर ड्राइविंग प्रशिक्षण कराने वाले शिक्षण संस्थान आर एस मेनेजमेंट सर्विस सिलीगुड़ी के निदेशक बिजय सोनार, नर्सिंग प्रशिक्षण कराने वाले देशबंधु व्यावसायिक प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक अर्पिता बरुआ व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
साथ ही द्वितीय कमान अधिकारी महोदय ने कहा कि स्थानीय जनता के सहयोग के बिना कोई भी संस्था अपने दायित्वों का पूर्णरूपेण निर्वहन नही कर सकती, अतएव देश की सीमा की रक्षा में आप लोगों का सहयोग आपेक्षित है। वहीं उपस्थित लोगों ने इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए एसएसबी की सराहना की और भविष्य में सहयोग देने का आश्वासन दिया।
एक टिप्पणी भेजें