Breaking News

Breaking News
Loading...

 

खोरीबाड़ी के बातासी में बस से अचानक निकली धुंआ, मची अफरा- तफरी।

खोरीबाड़ी  शुक्रवार को गलगलिया से सिलीगुड़ी की ओर जा रही एक यात्री बस में खोरीबाड़ी थाना अंतर्गत बातासी के पास अचानक धुआं निकलता देखकर यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। 

हालांकि, इस बड़े हादसे से यात्री बाल-बाल बच गये। मिली जानकारी अनुसार खोरीबाड़ी के बातासी राष्ट्रीय राजमार्ग पर अचानक उक्त बस से धुआं निकलने लगा। इस घटना से यात्रियों में दहशत फैल गयी। देखते ही देखते राष्ट्रीय राजमार्ग धुएं से भर गया। 

जिसके बाद बस से यात्री उतर गए। वहीं, घटना से इलाके में जाम की समस्या देखी गई। वहीं घटना की सूचना मिलने पर खोरीबाड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि बाद में बस से धुआं निकला बंद हो गया। 

इस संबंध में बस के चालक बप्पी बर्मन ने बताया कि घटना यांत्रिक कारणों से हुई है। घटना में कोई घायल नहीं हुआ। वहीं बस से धुंआ निकलता देख काफी संख्या में लोग इकठ्ठा हो गए।

Post a Comment

और नया पुराने