नक्सलबाड़ी : नक्सलबाड़ी के स्टेशनपाड़ा के प्रेमनगर इलाके से मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई है। सड़क किनारे झाड़ियों से बोरे में बंद नवजात का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया।
बताया गया कि आज स्थानीय लोगों ने सड़क किनारे झाड़ियों में बोरे में बंद उक्त नवजात का शव देखा। जिसके बाद घटना की सूचना नक्सलबाड़ी पुलिस को दी गई।
खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात के शव को बरामद कर नक्सलबाड़ी ग्रामीण अस्पताल में भेजा। बाद में नवजात के शव को पोस्टमार्टम के लिए उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज भेजा।
बहरहाल, नवजात की मौत कैसे हुई और वह उस क्षेत्र में कैसे आया, इसकी जांच नक्सलबाड़ी थाने की पुलिस ने शुरू कर दी है।
एक टिप्पणी भेजें