नक्सलबाड़ी : सिलीगुड़ी महकमा परिषद के सभाधिपति अरुण घोष ने नक्सलबाड़ी के कोटिया जोत स्थित बातारिया नदी के लॉक गेट व कृषि नाला का निरीक्षण किया। साथ ही कृषकों के विभिन्न समस्याओं से अवगत हुए।
शुक्रवार सुबह सिलीगुड़ी महकमा परिषद सभाधिपति अरुण घोष नक्सलबाड़ी के कोटिया जोत स्थित बतारिया नदी के लॉक गेट व कृषि नालों का मुआयना किया।
इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के किसानों से बात की और उनकी विभिन्न समस्याओं व शिकायतों को सुना।
साथ ही कृषकों को विभिन्न समस्याओं को समाधान करने का आश्वासन दिया। सभाधिपति ने कहा कि मानसून से ठीक पहले एक सप्ताह के भीतर इस लॉग गेट का जीर्णोद्धार किया जाएगा।
इस दौरान सभाधिपति अरुण घोष के साथ नक्सलबाड़ी पंचायत समिति के सदस्य पृथ्वीेश राय, विराज सरकार, स्थानीय ग्राम पंचायत सदस्य मनिका राय मौजूद थे।
एक टिप्पणी भेजें