Breaking News

Breaking News
Loading...

 

दुलालजोत दूधेश्वर शिवालय में आयोजित नौ दिवसीय श्रीमद् देवी भागवत पुराण महायज्ञ का समापन।

खोरीबाड़ी : खोरीबाड़ी प्रखंड अंतर्गत दुलालजोत दूधेश्वर शिवालय में आयोजित नौ दिवसीय श्रीमद् देवी भागवत पुराण महायज्ञ सोमवार को संपन्न हो गया। नौ दिन तक चले महायज्ञ के दौरान इलाके में भक्तिमय माहौल था। 

जानकारी देते हुए आयोजक कमिटी के सचिव राम कुमार क्षेत्री ने बताया पिछले कई वर्षों से प्रत्येक वर्ष दुलालजोत दूधेश्वर शिवालय में महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। मद्देनजर इस वर्ष भी नौ दिवसीय श्रीमद् देवी भागवत पुराण महायज्ञ का आयोजन किया गया। 

जो की सोमवार को पूजा अर्चना कर भक्तिमय माहौल में संपन्न हो गया। उन्होंने बताया आयोजित महायज्ञ में अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित उदय दहाल जी ने प्रवचन दिए। इस अवसर पर दुलालजोत, अनंतराम जोत, बदराजोत, गंडगोलजोत, गगारुजोत, 

मंझय जोत, पानीटंकी, बतासी आदि क्षेत्रों से काफी संख्या में श्रधालुओं ने पहुंचकर प्रवचन सुने। वहीं  महायज्ञ संपन्न होने के पश्चात 105 जरूरतमंद महिलाओं के बीच साड़ी वितरित किया गया।

महायज्ञ को संपन्न कराने में कमिटी के अध्यक्ष मोहन क्षेत्री, उपाध्यक्ष राणामन प्रधान, सचिव रामकुमार क्षेत्री सहित अन्य लोगों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Post a Comment

और नया पुराने