सिलीगुड़ी : तस्कर मादक पदार्थ तस्करी करने के लिए एक से एक जुगाड़ लगा रहे हैं । लगातार पकड़े जाने ओर कार्रवाई के बाद भी धड़ल्ले से इस धंधे में लगे हैं ।
जुगाड़ भी ऐसा कि जानकर आपका हैरान रह जाइएगा, जहां एंबुलेंस में ताबूत रखा हुआ है । ताबूत सफेद कपड़े में लिपटा हुआ है और एंबुलेंस के अंदर लोग बैठे हैं ।
पहली नजर में तो यही लगेगा कि शायद कोई मर गया है और ताबूत में शव को ले जाया जा रहा है । लेकिन ताबूत को जब एसटीएफ टीम ने खोला तो सबके होश उड़ गए ।
जी हां , ताबूत से शव नहीं बल्कि गांजा बरामद हुआ । सिलीगुड़ी संलग्न आमबाड़ी कैनाल रोड में कुछ ऐसी ही खबर सामने आई है ।
राज्य पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ( एसटीएफ ) ने आमबाड़ी कैनाल के पास एक एंबुलेंस को रोका । एंबुलेंस का दरवाजा खोला गया तो पुलिस को एक ताबूत मिला ।
लेकिन ताबूत से कोई शव के बजाय करीब 64 किलो गांजा बरामद हुआ । जिसके बाद घटना में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया । आरोपियों में एक महिला भी शामिल है ।
आरोपियों के नाम नाम समीर दास ( 28 ) , अपूर्वा दे ( 54 ) , पप्पू मोदक ( 31 ) और सरस्वती दास ( 34 ) है । ये सभी कूचबिहार के रहने वाले हैं । गुरुवार को आरोपियों को एनजेपी पुलिस को सौंप दिया गया है । पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
एक टिप्पणी भेजें