नक्सलबाड़ी : बागडोगरा वन विभाग, बागडोगरा ट्रैफिक पुलिस एवं विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं की ओर से वन्यजीवों को सड़क दुर्घटनाओं से बचाने के लिये जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया।
शनिवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान नक्सलबाड़ी के अटल से बागडोगरा तक सड़क पर वाहनों की रफ्तार 40 किमी प्रति घंटे तय की गई है।
बागडोगरा वन विभाग एवं ट्रैफिक पुलिस एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्यों ने राष्ट्रीय राजमार्गों पर यात्रा करने वाले लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ 'सेफ ड्राइव सेव लाइफ' कार्यक्रम पालन करने की अपील की।
इस दौरान बागडोगरा वन विभाग के रेंजर अधिकारी समीरन राज ने बताया कि एशियन हाइवे-2 रोड पर 6 प्वाइंट पर वन्यजीव और इंसान के बीच संर्घष की घटना घटी है।
इस हादसों को 40 किलोमीटर की रफ्तार में वाहन चलाकर रोकना होगा। सबके सहयोग से दुर्घटनाएं कम होंगी और वन्य जीव स्वस्थ व सुंदर होंगे। मद्देनजर जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया।
एक टिप्पणी भेजें