Breaking News

Breaking News
Loading...

 

पत्नी के नाम पर अप शब्द सुन युवक को पीटने की घटना में खोरीबाड़ी के गौरसिंग जोत में काफी तनाव।

खोरीबाड़ी : पत्नी के नाम पर भद्दे शब्द सुन युवक को पीटने की घटना से खोरीबाड़ी के गौरसिंग जोत में मंगलवार रात काफी तनाव हो गया। 

ज्ञात हुआ है कि क्षेत्र के एक युवक संजीव बर्मन ने स्थानीय निवासी अनंत बर्मन की पत्नी के नाम पर भद्दी टिप्पणी किया। पत्नी के नाम पर भद्दे टिप्पणी सुनकर अनंत बर्मन ने उक्त युवक की पिटाई कर दी। 

उधर पिटाई का बदला लेने के लिए अनंत बर्मन की तलाश में बीती देर रात संजीव बर्मन और उसके दोस्तों ने अनंत बर्मन के ससुराल पर हमला बोल दिया। 

बताया कि स्कूटी से घर के सामने धक्का मार कर घर में घुस गया और तोड़फोड़ व बंदूक दिखाया। वहीं जब घटना बढ़ गई तो ग्रामीण मौके पर आ गए और संजीव बर्मन व उसके साथी बाहर जा रहे थे 

तो उन्होंने तमंचा निकाल कर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। घटना की सूचना मिलने पर खोरीबाड़ी थाने की पुलिस व स्थानीय पंचायत सदस्य मौके पर पहुंची। 

घटना में पुलिस ने एक स्कूटी जब्त की है। खोरीबाड़ी थाने की पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। घटना के बाद से स्थानीय दहशत में हैं।  पंचायत सदस्य ने दोषियों को सख्त सजा देने की मांग की है।

Post a Comment

और नया पुराने