नक्सलबाड़ी : अलोर दिशारी ने रवींद्र-नजरुल जयंती के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। रविवार को नक्सलबाड़ी खालपारा में
विश्वकवि रवींद्रनाथ टैगोर और विद्रोही कवि नजरुल इस्लाम के चित्र पर माल्यार्पण कर दो कवियों का स्मरण किया गया। इस दिन,
खुडेन कलाकारों और अन्य लोगों ने भी इकट्ठा होकर गीत कविता और नृत्य की ताल पर अपना सम्मान व्यक्त किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में
नक्सलबाड़ी ग्राम पंचायत के उप प्रधान विश्वजीत घोष सुबीर पाल सर्वेश्वर विश्वास सहित संगठन सदस्य अनिमा पाल दास रिंकू नंदी मम्पी मजूमदार छोबी चक्रवर्ती राखी दास सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें